July 26, 2020 By ankur kaushik 0

आख़िर क्यू है भगवान शंकर को कैलाश इतना प्रिय


महादेव शिव सभी देवी देवताओ मे सर्व श्रेष्ठ माने गये है उनसे जुड़ी हर चीज़ का एक अपना अलग ही महत्व होता है
चाहे वह उनकी वेश भूषा हो या उनसे जुड़े रोचक तथ्य या कहानिया.


जैसे भगवान शिव के प्रिय है उनके नंदी महाराज लेकिन इसके पीछे भी एक कारण है
हर कोई जनता है के बैल बहुत ही मेहनती जीव होता है. जैसे बैल बेहद शांत भी होते है और शक्तिशाली भी. ठीक वैसे ही भगवान शिव भी पूरे संसार मे प्रसिद्ध है.


बैल सदैव मेहनत से काम करता है और कभी नही तकता , अपना कार्य पूरा होने तक वह रुकता नही है. ऐसे ही भगवान शिव भी हमसे चाहते है के हम भी अपने कर्म को पूरा करते रहे
उसी प्रकार भगवान शिव को अपना निवास स्थान कैलाश बहुत प्रिय है दुनिया के सारी ऐश्वर्य व सुख सुविधाए उनको कैलाश के आगे भी फीकी लगती हैं


कैलाश पर्वत पर केवल सिद्ध पुरुष ही पहुचने का द्रढ निश्चय कर पाते है. भगवान शिव कैलाश पर्वत पर अपनी योग साधना मे लीन रहते है. ऐसा माना जाता है के जो कोई भी सिद्धि पाने की इच्छा रखता है उसे एकांत स्थान पर ही साधना करनी चाहिए इसीलिए कैलाश एक दुर्गम स्थान होकर भी उनका प्रिय है